लखनऊ। मंगलवार की सुबह कानपुर से काठगोदाम जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस मगरवारा स्टेशन से पास हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन चालक को अचनाक झटका महसूस हुआ और अजीब से आवाज सुनाई दी। तभी चालक ने सूझबूझ से काम लेकर ट्रेन की गति धीमी कर दी। इसके तुरंत बाद चालक ने रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। इधर, सूचना मिलते ही रेलवे ने तत्काल अलर्ट जारी कर कानपुर से लखनऊ रूट की तरफ जाने वाले ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया। रेलवे की च्ॅप् टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ट्रैक दुरुस्त किया। इस दौरान करीब एक घंटे घण्टे तक डाउन लाइन पर संचालन बंद रहा। इसके चलते गंगाघाट स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, मेमो पैसेंजर, वरुणा एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। ‑वेब
कानपुर‑लखनऊ रूट पर पलटने से बची गरीबरथ एक्सप्रेस
June 12, 2018
6 Views
1 Min Read
Add Comment