लखनऊ। राजधानी के पांच डिप्टी कलेक्टरों (एसडीएम) समेत 11 अफसरों के तबादले गुरुवार को कर दिए गए। इन अधिकारियों को शनिवार तक नई तैनाती पर जॉइन करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ से सृष्टि धवन को कन्नौज, गुंजा सिंह को गौतमबुद्धनगर, अभिषेक पाठक को अंबेडकरनगर, आनंद कुमार सिंह को कानपुर देहात और हरिश्चंद्र सिंह को कानपुर नगर भेजा गया है। प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को संतकबीरनगर, पूजा मिश्रा को गोरखपुर, विकास कुमार सिंह को चंदौली, पल्लवी मिश्रा को लखीमपुर‑खीरी, शुभी काकन को बुलंदशहर और बृजेंद्र कुमार को कानपुर देहात से लखनऊ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर भेजा गया है। ‑वेब
Add Comment