लखनऊ

फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये उड़ाये

लखनऊ। हजरतगंज के डालीबाग स्थित बहुखंडी आवास में रहने वाले लखीमपुर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने सवा लाख रुपये नकद और दो कीमती घड़ी उड़ा दीं। सोमवार शाम विधायक फ्लैट में पहुंचे तो ताले टूटे देख होश उड़ गए। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि विधायक 901 नंबर फ्लैट में रहते हैं। बीती एक मई को वह फ्लैट में ताला लगाकर लखीमपुर गए थे। सोमवार शाम करीब सात बजे लौटे तो ताले टूटे मिले। भीतर के कमरे में रखी आलमारी तोड़कर चोर 1,24000 रुपये और दो कीमती घड़ी ले गए थे। एक घड़ी राडो की थी जबकि दूसरी टाइटन की। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

9 Comments

Click here to post a comment

Advertisement

Advertisement

Advertisement