लखनऊ

भंडारों में कई जगह लोग अब बांट रहे हैं आइस्क्रीम, आम का पना और जलजीरा

लखनऊ। भंडारे में सामान्यता पूड़ी, सब्जी बांटे जाने की एक परंपरा सी चली आ रही है लेकिन लखनऊ वाले अब इसे तोड़ रहे हैं। लखनऊ में जेठ के मंगल पर लगने वाले भंडारों में कई जगह लोग आइस्क्रीम, आम का पना और जलजीरा बांट रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये सारी चीजें धूप और गर्मी में राहत देती हैं इसलिए वे पूड़ी-सब्जी की जगह ये सब बांट रहे हैं।
फिनिक्स मॉल के पास एलडीए कॉलोनी में लगाए गए एक भंडारे में चिप्स, जूस और आइस्क्रीम बांटी गई। लाटूश रोड में कुल्फी और ठंडाई बांटी गई। पॉलिटेक्नीक के पास लगाए गए भंडारे में लोगों को पूड़ी सब्जी के साथ ही जलजीरा भी पिलाया गया।
खजाना मार्केट में लगाए गए भंडारे में आलू की पूड़ी बांटी गई। इतना ही नहीं यहां लोगों ने बोंडा का आनंद भी लिया। प्रताप मार्केट अमीनाबाद के भंडारे में लोगों को कुल्फी, समोसा और खस्ता बांटा गया। गणेशगंज के भंडारे में लोगों को पानू पूड़ी खाने को मिली। कई भंडारे के काउंडर्स में गर्मी को देखते हुए तरबूज भी बांटे गए। एचएएल के सामने भंडारे में लोगों को आम का पना बांटा गया। कपूरथला, इंदिरानगर और नाका में ठंडी खीर बांटी गई। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement