लखनऊ

लखनऊ के पांच खिलाड़ियों का हैंडबॉल टीम में चयन

लखनऊ। 18 अगस्त से जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स में लखनऊ के पांच खिलाड़ियों को हैंडबॉल टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। फिलहाल इन खिलाड़ियों को भारतीय हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है। सभी खिलाड़ी राजधानी के चैक स्टेडियम के ट्रेनी हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय चैक स्टेडियम की हैंडबॉल कोच सीमा भट्ट को दिया है।
यूपी हैंडबॉल असोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि महिला वर्ग में लखनऊ की इंदु गुप्ता, शिवा सिंह, सुप्रिया जायसवाल और स्वर्णिमा जायसवाल का चयन महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में किया गया है। चारों खिलाड़ियों को इंटरनैशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अनुभव है और कई मौके पर विदेशों में इन चारों ने तिरंगा बुलंद किया है। वहीं, पुरुष हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए लखनऊ के राहुल दुबे चयनित किए गए हैं। भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर फैजाबाद में, जबकि महिला हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर पटियाला में आयोजित किया जा रहा है। ये शिविर 13 अगस्त तक चलेगा। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

10,672 Comments

Click here to post a comment