देश

39 भारतीयों की हत्या की जांच की मांग वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने इराक में 39 भारतीयों की जान बचाने में केंद्र की कथित चूक की विस्तृत जांच के लिये दायर याचिका बुधवार को खारिज कर दी. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इन भारतीयों की हत्या कर दी थी. अदालत ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि इस तरह की याचिकाएं ‘निंदनीय‘ हैं और उन्हें ‘हतोत्साहित‘ किये जाने की जरूरत है. यही नहीं, कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अदालत ने कहा, ‘‘भारत और इराक के विदेश मंत्रालय के भगीरथ प्रयासों के साथ-साथ जिस संवेदनशीलता के साथ भारतीय अधिकारियों ने इस बड़ी त्रासदी को संभाला यह सिर्फ उसकी वजह से संभव हो सका.श्श् अदालत ने कहा कि भारतीय प्रयासों को कलंकित करने के याचिकाकर्ता के कोशिशों की जोरदार निंदा की जानी चाहिये. अदालत ने भारत सरकार द्वारा इस संबंध में किये गए प्रयासों का सार्वजनिक खुलासा करने की भी याचिकाकर्ता की दलील खारिज कर दी। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

107 Comments

Click here to post a comment