लखनऊ

गंदे पानी सप्लाई से मचा त्राहिमाम

लखनऊ। शहर में गंदे पानी सप्लाई से त्राहिमाम मचा है। सबसे ज्यादा परेशानी पुराने शहर और ऐशबाग इलाके में है। इन इलाकों में गऊघाट पंपिंग स्टेशन से सप्लाई होती है, लेकिन सिंचाई विभाग की ओर से गोमती में छोड़ा गया पानी अभी पंपिंग स्टेशन तक नहीं पहुंचा है। यहां नाले और बारिश का पानी ही बचा है और इसी से आधे शहर में पानी की सप्लाई हो रही है। गंदे पानी की सप्लाई और गऊघाट में जलसंकट पर लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद रविवार को जलकल जीएम ने दलबल के साथ मौके का मुआयना किया और सिंचाई विभाग के रोस्टर का हवाला देकर अपनी बेबसी भी जाहिर की।
गऊघाट से आ रहे पानी को पीने लायक बनाने के लिए ऐशबाग और बालागंज वॉटरवर्क्स में क्लोरीन की मात्रा चार गुनी तक बढ़ाई जा चुकी है। ऐशबाग में आलम यह है कि फिटकरी की चादरों के ऊपर से पानी लाकर साफ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद पानी साफ नहीं हो रहा। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement