लखनऊ

लखनऊ की बिटिया ने किया नाम रौशन

लखनऊ की बिटिया ने श्रम्म् एडवांस 2018 में नाम किया रोशन। चिनहट स्थित दयाल रेसीडेंसी निवासी राजेश सोनी की बेटी आस्था सोनी ने ओबीसी की आल इंडिया रैंक 208 हासिल की है ।
देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार की जाने वाली आईआईटी की परीक्षा में चयनित होकर आस्था सोनी ने सामान्य वर्ग में 1670वीं रैंक प्राप्त की है ।
इससे पूर्व आस्था का चयन किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ( ाअचल) के जरिये प्प्ैब् बंगलोर के लिए भी हो चुका है । इसी वर्ष आस्था सोनी ने ब्ठैम् की 12वीं की परीक्षा में 93 फीसद अंक हासिल किए हैं। आस्था के पिता राजेश कुमार सोनी रामनगर बाराबंकी में सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर तैनात हैं । आस्था ने एक मुलाकात में बताया की मेरा सपना प्प्ज् दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाने का है ताकि मैं अपने देश की सेवा कर सकूं । -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement