देश

धोखेबाज पतियों पर नकेल कसने की तैयारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पत्नियों को धोखा देकर विदेश में बसने वाले अप्रवासी (एनआरआई) पतियों को झटका देने की तैयारी में है. खबर है कि सरकार कानून में बदलाव कर ऐसे पतियों की संयुक्त संपत्ति का हिस्सा जब्त कर सकती है जो कोर्ट के समन को जानबूझकर नजरअंदाज करते हैं. साथ ही उनके पासपोर्ट भी जब्त या रद्द किए जा सकते हैं.
दरअसल सरकार के सामने ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें एनआरआई पति अच्छी जिंदगी के सब्जबाग दिखाकर महिलाओं से शादी करते हैं और जल्द ही उन्हें छोड़ कर चले जाते हैं. पंजाब से ऐसे मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने कुछ जरूरी उपाय सुझाए हैं. खबर के मुताबिक इनसे एनआरआई पतियों के धोखा देने के चलन पर रोक लगेगी, साथ ही पत्नियों को भी न्याय मिल सकेगा. -वेब