रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बंपर ओपनिंग देने वाली है। यूएई में फिल्म 14 जून को रिलीज हो चुकी है और वहां की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट काफी अच्छी है। ट्रेड पंडितों के अनुसार, रेस 3 वहां कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। मल्टीप्लेक्स के साथ साथ फिल्म सिंगल स्क्रीन पर भी धमाका करने वाली है।
दिल्ली में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छा क्रेज देखने को मिला है। खासकर थ्रीडी बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी शहरों में भी जल्द ही एडवांस बुकिंग तेजी पकड़ेगी। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस 3 इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है.. साथ ही सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर भी। -वेब
https://buypriligyhop.com/ – priligy seratonin