मनोरंजन

‘तेरे जैसा यार कहां’ की शूटिंग लखनऊ, उत्तराखंड के अलावा यूपी के कई इलाकों में भी

बॉलीवुड। मुंबई की संस्था दीक्षा सेवा संस्थान की ओर से ’तेरे जैसा यार कहां…’ फिल्म की शूटिंग लखनऊ, उत्तराखंड के अलावा यूपी के कई इलाकों में होगी। इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहा स्थित आर्केड डांस अकैडमी में रविवार को हुई प्रेसवार्ता में फिल्म से जुड़ी जानकारी दी गईं। संस्था के सचिव डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म दस स्टूडेंट्स पर केंद्रित है, जो महत्वाकांक्षा के चलते गलत रास्ते पर चल देते हैं। मधुमिता वर्मा और आकाश त्रिपाठी फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ ही नकारात्मक भूमिका भी निभाएंगे। वहीं रिकी पंजाबी, आकाश त्रिपाठी सहायक कलाकार के तौर पर नजर आएंगे। संस्था की ओर से मां दुर्गा पर केंद्रित विडियो अलबम ’माता का जगराता’ और रोमांटिक गीतों पर आधारित अलबम ’माईलव’ भी जल्द बनाने की तैयारी की जा रही है। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

355 Comments

Click here to post a comment