मनोरंजन

’रेस 3’ का बॉक्स ऑफिस पर तहलका

मुंबई। सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने पहले वीकेंड पर ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने 3 दिनों में जहां भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, ओवरसीज में भी फिल्म दमदार कमाई कर रही है। बता दें, 3 दिनों में फिल्म ने ओवरसीज में 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म खाड़ी देशों में बेजोड़ कलेक्शन दिखा रही है। वहीं यूके और कनाडा में भी ऐवरेज से ऊपर कलेक्शन है। 550 करोड़ के बजट पर बन रही है, अक्षय कुमार की यह एक्शन फिल्म! रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवरसीज में रेस 3 लगभग 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। सलमान खान का स्टारडम ही कहें कि.. फिल्म ने ओवरसीज में 23 करोड़ की शानदार ओपनिंग दी थी। वहीं, शनिवार, रविवार भी दमदार कमाई किया। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

355 Comments

Click here to post a comment