नई दिल्ली। चाबहार बंदरगाह परियोजना पर वादे के मुताबिक निवेश न करने पर ईरान ने भारत की आलोचना की है। साथ ही धमकी दी कि अगर भारत, ईरान से तेल आयात कम करता है और सऊदी अरब, इराक, रूस और अमेरिका जैसे देशों से तेल खरीदने की कोशिश करता है, तो वो खुद को मिलने वाला विशेष लाभ खो सकता है। ईरान के उपराजदूत मसूद रेजवानियन राहाघी ने एक सेमिनार में कहा, “ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत चाबहार बंदरगाह के विस्तार के लिए किए गए निवेश के वादे को पूरा नहीं कर रहा है।“ -वेब
ईरान ने वादा न पूरा करने पर भारत की आलोचना की है
July 11, 2018
7 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.
Add Comment