मनोरंजन

ओशो के रोल के लिए आमिर ने दिखाई दिलचस्पी

आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग में बिजी होने के साथ-साथ अपने अगले प्रोजेक्ट पर भी नजर रखे हुए हैं. वे करण जौहर के एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं. ये आध्यात्मिक गुरु ओशो की बायोपिक है।
आमिर खान ने पहले ओशो के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था. उनका तर्क था कि वे इस रोल के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. लेकिन एक बार फिर आमिर ने इसमें रुचि दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर को स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने लुक टेस्ट देना शुरू किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट से अपने ट्रांसफार्मेशन के बारे में सलाह ले रहे हैं. आमिर खान को इस किरदार के लिए फिल्म के एक भाग में आधा गंजा दिखाई देना होगा. उनका लुक 4 बार बदलेगा.
वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा- ’आमिर खान बहुत एक्साइटेड हैं कि उनके पास ऐसी स्क्रिप्ट आई है. उन्होंने हां कह दी है और वो जल्द इसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमोशन के दौरान आमिर का बदला हुआ लुक भी नजर आ सकता है.’ -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

7,703 Comments

Click here to post a comment