मनोरंजन

डॉ. हाथी को दी अंतिम विदाई

कॉमिडी शो ’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मशहूर किरदार ‘डॉ. हाथी’, यानी कि कवि कुमार आजाद को मंगलवार को मीरारोड में मुखग्नि दी गई। सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी की मौत हो गई थी। माता-पिता के शहर से बाहर होने के कारण कवि कुमार का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया।
उनके अंतिम संस्कार में ’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम मौजूद थी। सभी ने भरे मन से अपने साथी को अंतिम विदाई दी। ’डॉ. हाथी’ का किरदार बच्चों के बीच बहुत ही मशहूर था। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके बड़े भाई और भाभी हैं। कवि कुमार को दिल का दौरा पड़ने का कारण उनका मोटापा बताया जा रहा है। मोटापे के कारण उन्हें स्लीप एपनिया नामक बीमारी हो गई थी। इसके चलते उन्हें सोते समय सांस लेने में तकलीफ होती थी। -वेब