पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के अब भारत आने की सम्भावना बढ़ गई है। चौकसी का वैध पासपोर्ट फरवरी-2018 में रद्द हो चुका है। अब एंटीगुआ में मौजूद मेहुल चौकसी पर हवा, पानी और जमीन पर पाबंदी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और उच्चायोग के अधिकारी सोमवार को एंटीगुआ व बारबुडा सरकार के साथ बैठक करेंगे।
जांच एजेन्सी ने मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली है। बाद में इंटरपोल ने ही चौकसी के एंटीगुआ में होने की जानकारी दी थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय एवं जाँच एजेन्सी ने चौकसी को लाने के लिए वहां की सरकार के साथ पत्राचार शुरू किया है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने उन दोनों देशों में आरोपी मेहुल की आवाजाही पर रोक लगाने का आग्रह किया है। सोमवार को होने वाली बैठक में चौकसी की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए जाने का फ़ैसला लिया जा सकता है। -वेब
Add Comment