देश

जाली दस्तावेज से विदेश जाने की तैयारी

जाली दस्तावेज तैयारकर विदेश जाने की तैयारी कर रही पत्नी के खिलाफ पति ने थाना सिटी राजपुरा पुलिस को शिकायत दी। बलजीत सिंह निवासी स्टाफ एनक्लेव फोकल प्वाइंट राजपुरा की शिकायत पर पुलिस ने जोबन सिद्धू पुत्री हरचरण सिंह, हरजीत कौर पत्नी मनजिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बलजीत ने पुलिस को बताया कि जोबन सिद्धू से उसकी शादी र्हुइ थी। जो बाद में विदेश चली गई। पक्का होने के लिए जोबन ने जाली सर्टिफिकेट ले लिया था। जिस कारण उसे इंडिया वापस भेज दिया गया। विदेश जाने के लिए जोबन ने फिर अर्प्लाइ किया। एंबेसी की जांच में उसका नाम, जन्म तारीख, आधार कार्ड, आइलेट्स के दस्तावेज गलत निकले थे। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

63 Comments

Click here to post a comment