लखनऊ में हजरतगंज के जॉपलिंग रोड स्थित गुल पैलेस अपार्टमेंट में बुधवार देर रात करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धुआं भरने से सो रहे 16 फ्लैट के परिवारों के लोगों का दम घुटने लगा। लपटें तीसरी मंजिल तक पहुंच गईं।
किसी तरह बालकनी व अन्य रास्तों से भागकर लोगों ने जान बचाई और रिश्तेदारों के यहां व होटलों में शरण ली। बृहस्पतिवार दोपहर अपार्टमेंट के लोगों ने बिल्डर मोहम्मद रिजवान के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने की प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम का भी कोई इंतजाम नहीं है।
तड़के करीब चार बजे पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे में अपार्टमेंट में लगे कई एसी भी जल गए। परिवारों ने बालकनी से दूसरे फ्लैट की बालकनी में कूदकर जान बचाई। सुबह पांच बजे सभी 16 परिवारों ने फ्लैट खाली कर दिए और सुरक्षित बाहर आ गए।
अग्निकांड के बाद लोगों ने करीब 20 घंटे तक बिना बिजली व पानी के काम चलाया। सूचना के बावजूद बिल्डर ने कोई इंतजाम नहीं किया। देर शाम तक 16 परिवारों ने अपने रिश्तेदारों और होटलों में शरण ले ली थी। -वेब
Add Comment