बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार से दूसरी बार विदेश यात्राओं के बारे में सवाल किया जिसके जवाब में आप ने कहा कि जानकारी जुटाई जा रही है. केजरीवाल सरकार में मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर हुआ खर्च रहस्य बन गया है. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की ओर से विधानसभा में सवाल पूछा गया कि सरकार मंत्रियों और विधायकों की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का खुलासा क्यों नहीं कर रही. इस बीच, सरकार 5 महीने पहले दिए जवाब पर कायम है कि जानकारी अभी भी जुटाई जा रही है.
दिल्ली विधानसभा सत्र में एक बार फिर मंत्रियों और विधायकों से जुड़े विदेशी यात्राओं को लेकर सवाल पूछा गया. लेकिन जवाब ना तब यानी मार्च महीने में मिल पाया था और ना ही अब मिल पाया है. इस पूरे मामले में हैरानी की बात ये रही कि कुछ ऐसा ही सवाल जब पांच महीने पहले मार्च 2018 में विधानसभा सत्र के दौरान मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने पूछा था. तब भी जवाब कुछ ऐसा ही दिया गया था. उस समय कहा गया कि जानकारी अभी जुटाई जा रही है. अब सवाल ये उठता है कि क्या 5 महीनों के बाद भी सरकार के पास इस बात का जवाब नहीं है कि आखिर मंत्रियों और विधायकों ने कितनी बार विदेश यात्राएं की और इन पर कितना खर्च आया. इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा सरकार जानबूझ कर जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है. – वेब
Add Comment