बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो महंगी-महंगी गाड़ियां और बड़े-बडे शौक रखते हैं और इन्हीं अंदाज से वे जाने भी जाते हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो बहुत ही साधारण लाइफ जीते हैं और सस्ती गाड़ियों में सफर करना पसंद करते हैं।
नाना पाटेकर बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक है। इनके पास बहुत महंगी-महंगी कारे हैं लेकिन फिर भी वह टाटा सफारी का ही शौक रखते है। दिखने में भी वह बहुत ही साधारण हैं।
जैकी श्रॉफ के पास 12 से 20 लाख रुपये तक की कार हैं जिनको चलाने का वो शौक रखते हैं। जैकी के पास भी कई लग्जरी कारें मौजूद हैं।
अभिनेत्री गुल पनाग को महिन्द्रा की स्कॉर्पियो पसंद है जिसे उन्होंने खुद मॉडिफाई करवाया है, जिसमें नए चंकी रबर व्हील्स, मॉडिफाइड सस्पेंशन और मॉडिफाइड बम्पर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
आखिर में बात करेंगे जॉन अब्राहम की जो महंगी कारों के बहुत शौकीन माने जाते है। उनके पास निसान जीटीआर होने के साथ बहुत महंगी बाइक्स भी हैं। लेकिन सवारी करने के लिए उनको मारुती जिप्सी ही चाहिए होती है। -वेब
Add Comment