केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के दो बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वहां की स्थिति को ‘बहुत गंभीर’ करार देते हुए केंद्र की ओर से तत्काल 100 करोड़ रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया।
इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उन्होंने अभूतपूर्व बाढ़ के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। गृहमंत्री ने एर्नाकुलम जिले के पारावुर तालुक में एलांतिकारा में एक राहत शिविर में प्रभावित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने रविवार को कहा, ‘आज मुख्यमंत्री के साथ मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि केरल में बाढ़ के कारण स्थिति बहुत गंभीर है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक आकलन के मुताबिक, राज्य में वर्षा, बाढ़ और भू-स्खलन से 8316 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में हजारों घर ढह गए हैं, हजारों परिवारों के जीवन भर की जमा-पूंजी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बह गए हैं और लोग बेबस स्थिति में राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। -वेब
hydroxychloroquine medicine Rqjlve
It is almost always transmitted sexually except with neonatal transmission. Aepism be tab prednisone 5 mg Average annual volume of PCIs performed by physician in the last two years.
where is the best place to buy plaquenil Hnvnvn