खेल

सीनियर डिवीजन की महिला व पुरुष तैराकी ट्रायल 16 को

लखनऊ जिला एक्वेटिक संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिले की सीनियर डिवीजन की महिला व पुरुष तैराकी व गोताखोरी टीम का ट्रायल 16 अगस्त को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में होगा। संघ के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि ट्रायल सुबह आठ से 11 बजे और शाम को 4 से 6 बजे तक होगा। चयनित टीम लखनऊ में होने वाली 61वीं सीनियर स्टेट एक्वेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इस ट्रायल में 11 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी तैराकी व डाइविंग के विभिन्न वर्गों में हिस्सा ले सकते हैं। जो खिलाड़ी इच्छुक हैं वे सचिव पुनीत अग्रवाल से मोबाइल नं. 9839011782 और आनंद श्रीवास्तव से मोबाइल नं. 9411298520 पर संपर्क कर सकते हैं।
तैराकीः-
फ्री स्टाइलः 50 मी., 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी.
बैक स्ट्रोकः 50 मी., 100 मी., 200 मी.
ब्रेस्ट स्ट्रोकः 50 मी., 100 मी., 200 मी.
बटरफ्लाई स्ट्रोकः 50 मी., 100 मी., 200 मी.
व्यक्तिगत मिडलेः 200 मी., 400 मी.
गेताखोरीः-
हाईबोर्डः प्लेटफार्म (हाईबोर्ड)
स्प्रिंग बोर्डः 1 मी. और 3 मी.

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

10,710 Comments

Click here to post a comment