लखनऊ

15 अगस्त को लेकर यूपी में हाई अलर्ट

लखनऊ। 15 अगस्त को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. यह अलर्ट यूपी के गृह विभाग ने जारी किया है. प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार की ओर से जारी किए गए अलर्ट में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. उनसे सभी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बरतने के साथ ही सघन तलाशी के निर्देश भी दिए गए हैं.

गृह विभाग की ओर से जारी अलर्ट में सभी डीएम और एसपी से कहा गया है लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से वह जिलों में तलाशी अभियान चलाएं. हालांकि इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से यूपी सरकार को इस तरह के अलर्ट जारी किए जा चुके हैं.
हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर और दिल्ली-एनसीआर में आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी इसकी साजिश रच रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को सुरक्षा अलर्ट भेजा था. अलर्ट में भी आशंका जताई गई है कि आतंकी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ पर आतंकी हमले की साजिश भी यहीं कहीं रची जा रही है. -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement