मनोरंजन

विद्या बालन बायोपिक फिल्मों को लेकर चर्चा में

साउथ के सुपरस्टार एक्टर रहे एन टी आर पर बन रही बायोपिक में अहम किरदार निभाने की खबरों के बीच विद्या बालन एक फिर से बायोपिक फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। अब जल्द ही विद्या बालन जयललिता की बॉयोपिक में नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की तारीख और फिल्म कास्ट की घोषणा की जा सकती है। इसी को लेकर विद्या बालन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।
सूत्रों से पता चला है कि अभिनय की दुनिया से आकर राजनीति में छा जाने वाली जयललिता की जीवनी पर दो प्रोडक्शन कंपनियां फिल्म बनाने की प्रक्रिया में हैं। इस बायोपिक फिल्म में सिल्वर स्क्रीन पर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जय ललिता के रोल में विद्या बालन नजर आ सकती हैं। -वेब

About the author

BLUE SPARK NEWS

Lucknow, U.P. India. Asian Country.

7,099 Comments

Click here to post a comment