लखनऊ

विदेश में यूपी को प्रमोट करेंगे टूर ऑपरेटर्स

लखनऊ। यूपी में पर्यटन को देश के ऑपरेटर्स के साथ विदेशी टूर ऑपरेटर्स भी प्रमोट करेंगे। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले ट्रैवल मार्ट में अलग-अलग राज्यों के 18 भारतीय टूर ऑपरेटर्स हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 23 देशों के 50 टूर ऑपरेटर्स भी मार्ट का हिस्सा बनेंगे। इन ऑपरेटर्स को सरकार यूपी में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में बताएगी। ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सरकार की कोशिश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के मामले में यूपी को नंबर वन करने की है। यूपी में हैरिटेज, इको, धार्मिक टूरिजम की बड़ी संभावनाएं हैं। इन सभी क्षेत्रों में टूरिस्ट की संख्या बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है।
ट्रैवल मार्ट में आने वाले टूर ऑपरेटर्स को सरकार पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाएगी, ताकि भारत आने वाले पर्यटको को यूपी के बारे में बताया जा सके। ऑपरेटर्स के लिए तीन परिचयात्मक भ्रमण का प्रोग्राम तैयार किया गया है। इनमें बुंदेलखंड में देवगढ़ और कालींजर, बृज में आगरा, मथुरा, वृंदावन, बरसाना शामिल हैं। इसके अलावा भगवान बुद्ध से जुड़े सारनाथ, कुशीनगर और वाराणसी भी ऑपरेटर्स जाएंगे। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement