लखनऊ

12 लाख रुपये की हीरे वाली राखी

रक्षाबंधन में भाई की कलाई पर बांधने के लिए 12 लाख रुपये की हीरे वाली राखी खरीदकर पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। वहीं इस बार रक्षाबंधन में कोलकाता, कोयम्बटूर, राजकोट और कटक की मशहूर कारीगरी वाली ब्रेसलेट और कड़े वाली राखियों ने धूम मचाई। इनकी कीमत बाजार में पांच हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक है।
शहर के सबसे मशहूर सर्राफा बाजार से सॉलिटियर हीरे वाली 12 लाख रुपये की राखी के बिकने की चर्चा रही। इस सोने वाली राखी में सॉलिटियर हीरा को राखी के केन्द्र में सजाया गया था। ज्वैलर्स ने बताया कि ब्रेसलेट के रूप में बनी इस राखी की फिनिशिंग में कोयम्बटूर के कारीगरों का कमाल शामिल है। हालांकि ज्वैलर्स ने खरीदार का नाम बताने से इनकार कर दिया।
चौक सर्राफा के ज्वैलर्स आदीश जैन ने बताया कि सोने के ब्रेसलेट और कड़े को राखियों की शक्ल दी गई थी। इन राखियों को कोलकाता, कोयम्बटूर, राजकोट और कटक से मंगाया गया। उन्होंने बताया कि कोयम्बटूर की राखियों को बनाने में यहां के कारीगरों द्वारा जो फिनिशिंग दी गई वह काबिले तारीफ है। वहीं कोलकाता के (डोमेट तार) रस्सी जैसे तार से बनी राखी भी ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया। इन राखियों की कीमत पांच हजार रुपये से शुरू होकर डेढ़ लाख रुपये तक की कीमत तक जाती है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement