लखनऊ

अब लखनऊ से सीधे जा सकेंगे चंडीगढ़

लखनऊ। यह जानकर आपको खुशी होगी कि अब आप शनिवार से लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ान पकड़ सकेंगे। अभी तक चंडीगढ़ जाने के लिए वाया दिल्ली व मुम्बई होकर आपको जाना पड़ता था। फिलहाल सितंबर के कुछ दिनों के लिए बुकिंग फुल है। जेट एयरवेज के अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 9डब्ल्यू 3523 रोजाना अपराह्न 02.45 बजे रवाना होने वाला विमान लखनऊ शाम 4.40 पर आएगा। लखनऊ से 9डब्ल्यू 3524 रोजाना अपराह्न 1.50 पर उड़ान भरने वाला विमान अपराह्न 3.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा। सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कुछ दिन 1999 रुपये में लखनऊ से चंडीगढ़ का टिकट मिल रहा है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement