नई दिल्ली। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जो जलभराव हुआ है उसकी वजह से जगह-जगह जाम लग गया है। कई घंटों से हो रही बारिश इतनी तेज थी कि कई जगहों पर तो घुटनों तक पानी लग गया है। बारिश की वजह से आईटीओ पर लंबा जाम लग गया है। वहीं केंद्रीय सचिवालय जैसे इलाके में भी पानी भर गया है।
बारिश में रिंग रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास जलजमाव के कारण 30 यात्रियों से भरी एक क्लस्टर बस पानी में फंस गई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
राजधानी में जिन जगहों पर भयंकर जलभराव हुआ है उनमें जंगपुरा, आईटीओ, रिंगरोड, यमुना बाजार, मिंटो रोड पर स्थित सिविक सेटंर के पास, सिविल लाइन्स, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, मोती बाग, आकरके पुरम प्रमुख हैं। इन इलाकों में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। -वेब