लखनऊ

जेलों को अब बनाया जायेगा हाईटेक

लखनऊ। शासन ने जेल विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 3.37 करोड़ रुपये मंजूर कर लिए हैं। इसमें 900 एलईडी टीवी मनोरंजन व प्रशिक्षण के लिए मुख्य रूप से रखे गये हैं। इसके अलावा सभी जेलों के किचन को भी हाईटेक कराने की तैयारी है। जेलों में मशीनों के जरिए खाना बनाया जाएगा।
यूपी में 72 जेल हैं। पहले चरण में 64 जेलों में टीवी लगेंगे। इसके लिए 30 नवंबर तारीख तय की गई है। सबसे ज्यादा 30-30 टीवी लखनऊ व नोएडा जेल में लगाए जाएंगे। इसके बाद मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, सीतापुर, इटावा और वाराणसी जेल में 25-25 टीवी लगेंगे। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement