नई दिल्ली। भोजपुरी -हरियाणा-पंजाबी सिनेमा की फेमस डांसर-एक्टर सपना चौधरी अब बॉलीवुड में बतौर हीरोइन डेब्यू करने जा रही हैं. बिग बॉस से देश भर में सुर्खियां लूटने वाली सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में नजर आएंगी. सपना चौधरी के साथ इस फिल्म में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और ’कसौटी जिंदगी की’ की फेम एक्ट्रेस अंजू जाधव भी फिल्म में नजर आएंगी. सपना चौधरी की फिल्म को जोयाल डेनियल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर हादी अली हैं. इस तरह सपना चौधरी के फैन्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। -वेब
’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से सपना चौधरी बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू
September 10, 2018
20 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.