लखनऊ

यूपी में स्वाइन फ्लू का अलर्ट जारी, एक की मौत

लखनऊ। प्रदेश में इस सीजन की पहली स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि हुई है। केजीएमयू के गांधी वॉर्ड में भर्ती स्वाइन फ्लू के मरीज लखीमपुर-खीरी निवासी युवक की गुरुवार को मौत हो गई। यह खबर मिलते ही डीजी डॉ.पद्माकर सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया। लखीमपुर-खीरी के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने एक टीम तुरंत उस इलाके में भेजी जहां युवक का परिवार रहता था। टीम ने यहां सभी का चेकअप कर टेमी फ्लू भी बांटीं।
स्वाइन इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक सांस की बिमारी है जो कि सामान्य रूप से केवल सूअरों को प्रभावित करती हैं। यह आमतौर पर स्वाइन इन्फलूएंजा ए वायर के भ्1छ1 स्ट्रेंस के कारण होता है। हालांकि इंसानों में स्वाइन फ्लू होना सामान्य नहीं है, मानवीय संक्रमण कभी-भी होते हैं। यह तभी होते हैं जब इंसान संक्रमति सूअरों के संपर्क में आता है।
स्वाइन फ्लू के लक्ष्णः सुस्ती, बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement