लखनऊ। सरकार ने 22 पीसीएस अफसरों का प्रमोशन किया है। विभागीय चयन समिति की बैठक के बाद इन अफसरों को 6600 ग्रेड पे से 7600 ग्रेड पे दिया गया है। नौ को छोड़कर बाकी सभी अफसरों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति दी गई है।
दो अफसर एडीएम सहारनपुर विनोद कुमार और एडीएम फैजाबाद मदन चंद्र को 12 मई 2016 से प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा (सिविल सप्लाई) लखनऊ चंद्र प्रकाश एडीएम, ओएसडी कुंभ मेला अशोक कुमार सिंह, मृत्युंजय राम, उप संचालक चकबंदी (न्यायिक, मेरठ) अवधेश कुमार सिंह, एडीएम कानपुर देहात साहब लाल, एडीएम (न्यायिक) मेरठ प्रवीना, एडीएम कानपुर नगर केहरी सिंह को 24 दिसंबर 2016 से प्रोन्नति दी गई है। वहीं, एडीएम (न्यायिक) फर्रुर्खाबाद भानु प्रताप यादव, एडीएम गोरखपुर विधान जायसवाल, ओएसडी नोएडा राजेश कुमार सिंह, एडीएम नोएडा बलराम सिंह, ओएसडी यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी शैलेंद्र कुमार भाटिया, एडीएम मऊ देवी प्रसाद पाल, ओएसडी कानपुर विकास प्राधिकरण अंजू लता, एडीएम हापुड़ जयनाथ यादव, एडीएम अमरोहा गुलाब चंद्र, एडीएम संत कबीरनगर रणविजय सिंह, एडीएम कुंभ मेला दयानंद प्रसाद, एडीएम प्रशासन बिजनौर विनोद कुमार गौड़ को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रमोशन दिया गया है। -वेब