इन दिनों पुतिन भारत में दौरे पर हैं इस दौरान पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और प्रांतीय मुद्दों पर शिखरवार्ता होगी.
बताया जा रहा है भारत रूस से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एस-400 एयर डिफेन्स सिस्टम खरीदने वाला है और इससे संबंधित समझौते पर इस दौरे के दौरान समझौता होगा. विघटन के पहले का सोवियत संघ भारत का गहरा मित्र हुआ करता था. लेकिन बीते कुछ सालों में जैसे-जैसे वैश्विक व्यवस्थाओं में बदलाव आते गए भारत का रुख़ अमरीका का तरफ झुकता गया.
माना जा रहा है कि अब एस-400 एयर डिफेन्स सिस्टम के साथ भारत फिर से अपने पारंपरिक मित्र रूस के साथ बेहतर संबंध बनाएगा. लेकिन इन रिश्तों का अमेरिका पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। – वेब