मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने वाले अकबर पर लगा नया आरोप सबसे गंभीर है क्योंकि उनके साथ काम कर चुकी पत्रकार ने उन पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इसी के साथ अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।
एशियन ऐज अख़बार में एमजे अकबर के साथ काम करने वाली पल्लवी गोगोई ने वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक लेख में इस बारे में बताया. वहीं, एमजे अकबर ने पल्लवी के आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उनके और पल्लवी के बीच आपसी सहमति वाले संबंध रहे थे. पल्लवी वर्तमान में नेशनल पब्लिक रेडियो में चीफ बिज़ेनस एडिटर हैं और अमरीका में रहती हैं. -वेब