कहानी को शब्दों में ढाल फिल्म के लिए तैयार करना लेखक के लिए सबसे बड़ा फन होता है। ऐसा मानना है फिल्म स्क्रिरप्ट राइटर संजीव झा का। जिनकी पहली फिल्म जबरिया जोड़ी की शूटिंग लखनऊ में हुई जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
संजीव ने कहा कि बिहार और यूपी किस्से कहानियों से भरे हैं। अगर आप ढूढ़ने की कोशिश करें तो उम्दा कहानी के साथ ऐसे किरदार मिलेंगे जो एकदम फिल्मी होते हैं। ऐसी कहानियों में मसाला लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, यह जैसी हैं, वैसी ही लिख दें तो भी लोगों से जुड़ जाती हैं। यही कारण है कि मेरी पहली फिल्म जबरिया जोड़ी जहां बिहार की सच्ची कहानी पर आधारित है वहीं दूसरी फिल्म लखनऊ की लव स्टोरी है ।
संजीव ने बताया कि उनके नानाजी रमेशचंद्र झा कवि-कथाकार थे, वहीं से माहौल मिला। जमिया से हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया, फिर एफटीआईआई , आईआईएमसी में दाखिले के भटकता रहा, फिर लखनऊ आ गया। इस दौरान लिखता रहा, डायरेक्टर प्रशांत से मुलाकात हुई। तब पहला ब्रेक मिला। -वेब