डीएम ने कॉलोनियों में फैले अतिक्रमण 30 नवंबर तक हटवाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर आवास विकास के इंजिनियरों को रोस्टर बनवाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद एलडीए की कॉलोनियों में भी रोस्टर के तहत अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
राजधानी में जगह-जगह अतिक्रमण होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा अवैध कब्जों को लेकर कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। आवास विकास और एलडीए के अफसर फोर्स न मिलने का बहाना कर एक अतिक्रमण हटवाने में महीनों का समय लगा देते हैं। इसीलिए डीएम ने दोनों विभागों से अलग-अलग जोन में फैले अतिक्रमण की सूची मांगी थी। आवास विकास की सूची के मुताबिक, उनके छह जोन में करीब 12 जगह अतिक्रमण है। डीएम ने अतिक्रमण हटवाने के लिए रोस्टर तैयार करवाया है, जिसकी जानकारी आवास विकास, संबंधित सर्किल के सीओ और एसीएम को दे दी गई है। रोस्टर की एक-एक प्रति तीनों विभागों को दी जा रही है, ताकि रोस्टर के मुताबिक निर्धारित तिथि पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आवास विकास के इंजिनियरों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें और उसी दिन अतिक्रमण हटवाएं। -वेब