लखनऊ। यूपी लिकर असोसिएशन (लखनऊ शराब असोसिएशन) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय से मुलाकात कर उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के जरिए असोसिएशन ने अंग्रेजी शराब और बीयर का कोटा तय किए जाने का विरोध किया और इसे न लागू कराने की मांग की। असोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि मुख्य सचिव से शराब की बिक्री पर मिलने वाले लाभांश(कमिशन) को बढ़ाने के साथ, सभी दुकानों का आगामी वर्ष 2019-20 के लिए बिना शर्त नवीनीकरण किए जाने की मांग की। पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि अंग्रेजी शराब और बीयर का कोटा तय होने से प्रतिभूति राशि में काफी बढ़ोतरी होगी। इस कारण छोटे दुकानदार बाहर हो जाएंगे और बड़े ग्रुपों का शराब कारोबार पर एक बार फिर कब्जा हो जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कोषाध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, विकास श्रीवास्तव और विष्णु जायसवाल मौजूद थे। -वेब
शराब कारोबारियों ने मुख्य सचिव के सामने रखीं अपने मांगे
December 12, 2018
7 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.
2 Comments
Click here to post a comment
3candied
1hebrides