लखनऊ। अमृत योजना के तहत प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया गया है, जिसके तहत दो साल में कैंट विधानसभा और उसके आसपास के सात वॉर्डों में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
वर्ष 2020 तक इन सातों वॉर्डों से होते हुए करीब 200 किमी लंबी सीवर लाइन बिछा दी जाएगी। इसपर करीब 170 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। जल निगम के मुताबिक सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद इन वॉर्डों में रहने वाले करीब 34000 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। जल निगम के प्रॉजेक्ट मैनेजर खालिद के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह वॉर्ड, गीतापल्ली वॉर्ड, ओमनगर वॉर्ड, रामजी लाल नगर वॉर्ड, गुरुनानक नगर वॉर्ड, बाबू कुंज बिहारी वॉर्ड और सरदार पटेलनगर वॉर्ड से होते हुए सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस लाइन को बिजनौर में बन रहे एसटीपी से जोड़ा जाएगा।
शिलान्यास समारोह में कैंट विधायक डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, कानून मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री नानक चंद्र लखमानी, सुरेश चंद्र तिवारी और मयंक जोशी मौजूद रहे। इस दौरान आलमबाग नहर चौराहे से अमौसी चौराहे तक की सड़क का नाम पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी के नाम पर किया गया। -वेब