देश

पाकिस्तान की तरफदारी करना सिद्धू को पड़ा भारी

नई दिल्ली। पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को ‘The Kapil Sharma Show’
से हटा दिया गया है। चैनल ने उनकी छुट्टी कर दी है। पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद होने के बावजूद पाकिस्तान का पक्ष लेना सिद्धू को पड़ा महंगा।
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद ने ली थी। हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह
से पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है।
सोशल मीडिया पर सिद्धू के इस बयान का काफी विरोध हो रहा था। सिद्धू की मौजूदगी के चलते लोग शो न देखने की अपील कर रहे थे। यहां तक कि सोशल मीडिया पर यूजर्स boycottTheKapilSharmaShow कैंपेन चला रहे थे। ऐसे में दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई। .वेब