नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक ड्राफ्ट लेटर (मसौदा पत्र) तैयार किया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पाकिस्तान के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस प्रस्ताव को आईसीसी को भेजना पर बीसीसीआई शुक्रवार को फैसला करेगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, बीसीसीआई ने बुधवार को यह पत्र लिखा। वेबसाइट की मानें तो शुक्रवार को बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपने फैसले से सरकार के संबंधित मंत्रालयों को अवगत कराएंगे।
ड्राफ्ट में बीसीसीआई ने दलील दी है कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर देना चाहिए, क्योंकि वह भारत में आतंकवाद फैलाने में मदद करता है। 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ड्राफ्ट देख चुके हैं। उन्होंने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से इसे आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के डायरेक्टर स्टीव एलवर्दी को भेजने को कहा है। अगर हमारी सरकार को लगता है कि हमें पाकिस्तान ने नहीं खेलना चाहिए, तो हम नहीं खेलेंगे। -वेब