नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। हमले में इजरायल में बनी स्पाइस-2000 बमों का प्रयोग हुआ था। अब आईएएफ अपने एडवांस्ड फाइटर जेट सुखोई को इन्हीं बमों से लैस करने की तैयारी कर चुकी है। पिछले हफ्ते आईएएफ के 12 मिराज जेट्स बालाकोट में दाखिल हुए थे और उन्होंने जैश के ठिकानों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आईएएफ के सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
सूत्रों की मानें तो आईएएफ तेजी से वेस्टर्न बॉर्डन को मजबूत कर रही है। पिछले वर्ष गगनशक्ति का आयोजन हुआ था और यहां पर सफलतापूर्वक कई ऑपरेशंस को अंजाम दिया गया था। वर्तमान समय में अभी सिर्फ मिराज-2000 ही ऐसा फाइटर जेट है जो स्पाइस बम को दुश्मन के अड्डों पर गिरा सकता है। लेकिन अब एयरफोर्स सुखोई को भी इससे लैस करना चाहती है। -वेब