लखनऊ

पारिवारिक सम्पत्ति विवाद में बड़े भाई ने किया जानलेवा हमला

लखनऊ। बिलाईखेड़ा मजरा लोनापुर, चिनहट में पारिवारिक सम्पत्ति विवाद में बड़े भाई राधेश्याम ने अपने क्षेत्रीय दबंग मित्र शिवदयाल के साथ मिलकर अपने बीच के भाई घनश्याम व अपनी विधवा माँ राम जानकी पर राड, बांका व लाठी से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आपसी कलह व पारिवारिक संपत्ति विवाद में बड़े भाई राधेश्याम ने अपने क्षेत्रीय दबंग दोस्त शिवदयाल व अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 15 मार्च 2019 को अपरान्ह् 11 बजे उनको घर में अकेला पाकर राड, बांका व लाठी से हमला कर दिया जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गये। मां राम जानकी ने तुरन्त इसकी सूचना 100 नं. पर दी। जिसके उपरांत पुलिस की सहायता से पीड़ित को सामुदायिक केन्द्र चिनहट ले कर गये जहां पर डाॅक्टर ने हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लोहिया अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।
इसी बीच मौका पाकर बड़े पुत्र राधेश्याम ने अपने मित्रों के साथ मिलकर मकान पर कब्जा कर लिया व मकान का नवीनीकरण करना शुरू कर दिया। – बीएसएन

Advertisement

Advertisement

Advertisement