लखनऊ। प्रदेशीय कैडेट, जूनियर अंडर-21 और सीनियर बालक-बालिका कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को मेजबान लखनऊ के यशस्वी पाल, आदित्य सिंह, अंकित चैरसिया ने स्वर्ण पदक जीते। जानकीपुरम स्थित रॉक गार्डन कराटे अकादमी में चल रही इस प्रतियोगिता में अब तक लखनऊ के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य जीते हैं, जबकि गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ी नौ स्वर्ण, 11 रजत और सात कांस्य जीतकर सबसे आगे है।
प्रतियोगिता के जूनियर बालिका काता (16-17 वर्ष) में यशस्वी पाल, जूनियर बालक काता (16-17 वर्ष) में आदित्य सिंह, अंडर-21 पुरुष काता में अंकित चैरसिया ने स्वर्ण पदक जीते। पदक विजेताओं को यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कराटे असोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया और महासचिव जसपाल सिंह भी मौजूद रहे। -वेब