लखनऊ। उत्तर रेलवे के उतरेटिया-मोहनलालगंज-कनकहा-निगोहां-श्रीराजनगर रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग, डबलिंग के कनेक्शन और इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग वर्क के कारण 16 से 23 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। इस दौरान जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल सहित 56 ट्रेनें कैंसल किए जाने से हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव होगा।
नॉन इंटरलॉकिंग, डबलिंग के कनेक्शन के दौरान नीलांचल एक्सप्रेस (12875) 16, 19 व 21 अप्रैल को और नीलांचल एक्सप्रेस (12876) 19, 21 व 23 अप्रैल को पंडित दीन दयाल स्टेशन से इलाहाबाद से कानपुर होकर चलेगी। इसके अलावा अर्चना एक्सप्रेस (12356), अर्चना एक्सप्रेस (12355), मरुधर एक्सप्रेस (14865), मरुधर एक्सप्रेस (14866), मरुधर एक्सप्रेस (14863), मरुधर एक्सप्रेस (14864) और फरक्का एक्सप्रेस (13414) और कोटा-पटना एक्सप्रेस (13240) लखनऊ से फैजाबाद होते हुए वाराणसी के लिए रवाना की जाएगी।
पद्मावत एक्सप्रेस (14208) 16 से 22 अप्रैल तक लखनऊ में टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन लखनऊ से प्रतापगढ़ के बीच रद रहेगी। वापसी में भी पद्मावत एक्सप्रेस (14207) 17 से 23 अप्रैल तक प्रतापगढ़ के बजाए लखनऊ से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी।
सद्भावना एक्सप्रेस(14013) व बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) 23 अप्रैल को दो घंटे तक रास्ते में रोककर चलाई जाएगी। 22 अप्रैल को हिमगिरि एक्सप्रेस (12232) मुरादाबाद मंडल में करीब ढाई घंटे तक रोकी जाएगी। -वेब
top online sex games https://cybersexgames.net/