लखनऊ

इंडिया बुक सेंटर में धड़ल्ले से बेची जा रही पुरानी किताबें नये दामों में

इंडिया बुक सेंटर, अमीनाबाद लखनऊ में पिछले साल की सीएमएस की 10वीं की गणित की किताब पर 2020 का स्टिकर लगाकर नये दामों में धड़ल्ले से किताबें बेची जा रही हैं।
जब ग्राहक योगेश कपूर अपने पुत्र के लिए सीएसएस की 10वीं की किताबें लेने अमीनाबाद स्थित इंडिया बुक सेंटर में गया तो दुकान के स्वामी ने सभी किताबों के बीच में 2020 का स्टिकर लगी गणित की किताब भी दे दी। उनके पुत्र ने टेस्ट की क्लास में देखा कि किताब में 2020 का स्टिकर लगाकर उसको पिछले साल कि किताब दे दी है जिसका कि सिलेबस भी बदल चुका है।
जब इसकी शिकायत दुकान के स्वामी से की गई तो उसने अपनी गलती न मानकर यह गलती डीलर्स की बताई । काफी कहासुनी के बाद दुकानदार ने किताब वापस ली और पैसे लौटाये।
-बीएसएन

Advertisement

Advertisement

Advertisement