लखनऊ। राजधानी में संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणधीन बिल्डिंग में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने भाई के साथ निर्माणधीन बिल्डिंग में 7वीं फ्लोर पर सो रहा था। सुबह उठते ही युवक की मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला चिनहट थानाक्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित निर्माणधीन बिल्डिंग का है। यहां मूल रूप से बहराइच निवासी जानकी प्रसाद उर्फ पिंटू (24) अपने 20 वर्षीय भाई के साथ मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों बिल्डिंग की 7वी फ्लोर पर स्थित छत पर गए थे। पुलिस के मुताबिक, सुबह भाई मृत अवस्था में मिला। भाई की सांसे चलती न देख फौरन उसने पुलिस को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर श्रीवास्तव के मुताबिक, हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -वेब