केरल । देश में बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर जारी बहस के बीच केरल के मुस्लिम शैक्षणिक संस्थान ने अपने परिसर में बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है। कोझिकोड स्थित मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी (एमईएस) ने सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया कि सोसायटी के किसी भी संस्थान के परिसर में बुर्का या चेहरे को ढकने वाला कोई अन्य परिधान पहनकर आना मना है।
इसमें लिखा है कि बुर्का पहनकर आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। एमईएस के इस क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान चलते हैं। सर्कुलर में बताया गया ड्रेस कोड मुस्लिम समुदाय के परंपरागत पहनावे के विपरीत है। एमईएस का तर्क है कि बुर्का पहनना नया चलन है, पहले इस क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय में यह पहनावा आम नहीं था। -वेब