लखनऊ

ओएलएक्स पर ऐम्बुलेंस बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

लखनऊ। ओएलएक्स पर ऐम्बुलेंस बेचने का झांसा देकर पारा निवासी शिवाकांत को 1.50 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पारा के गंगाविहार फेज-2 निवासी शिवाकांत तिवारी के अनुसार कुछ दिन पहले ओएलएक्स पर एक ऐम्बुलेंस बेचे जाने का विज्ञापन देखकर दिए गए नंबर पर फोन किया। कॉल रिसीव करने वाले ने औरेया निवासी आनंद चतुर्वेदी के रूप में परिचय दिया। बातचीत के बाद शिवाकांत ने औरैया जाकर ऐम्बुलेंस भी देखी। इस दौरान आनंद के साथ उसका बेटा अमित भी था। सौदा तय होने पर पीड़ित ने 1.50 लाख रुपये और एक चेक दे दिया। कुछ समय बाद गाड़ी भेजने की बात कहने पर आरोपी टालमटोल करने लगे।
इस पर शिवाकांत ने बैंक जाकर चेक के भुगतान पर रोक लगवाने के साथ ही छानबीन की। पता चला कि ऐम्बुलेंस किसी और के नाम पर है। आरोपियों के कॉल रिसीव न करने पर पीड़ित ने उनके खिलाफ पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement