लखनऊ। लखनऊ संसदीय सीट पर राजनाथ सिंह के सामने कभी दोस्त रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी चुनौती पेश कर रही हैं. लखनऊ में 15 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है, जिसमें बीजेपी के राजनाथ सिंह के सामने समाजवादी पार्टी की ओर से पूनम शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज सोमवार को देश की चंद हाई प्रोफाइल संसदीय सीटों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीट पर मतदान किया गया. सुबह बसपा चीफ मायावती इस संसदीय क्षेत्र के लक्कड़ के सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर पहुंची और अपना वोट डाला. इस सीट पर 54.29ः मतदान दर्ज किया गया. वहीं इस पांचवें चरण में शामिल उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर औसत मतदान का आंकड़ा 53.20ः रहा। -वेब