राज्य

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 53. 94 प्रतिशत मतदातान

लखनऊ। देश में चल रहे आम चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 53. 94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मोहनलालगंज में 60.65 प्रतिशत वोट पड़ा। यूपी की इन 14 सीटों पर शाम छह बजे तक कुल 57. 33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि जो मतदाता मतदान केंद्रों पर छह बजे तक पहुंच चुके थे, उन्हें भी वोट देने की अनुमति है। ऐसे में मतदान प्रतिशत में लगभग दो फीसदी इजाफा होने की संभावना है। शाम 6 बजे तक राजधानी में वोटिंग प्रतिशत 53. 94 रहा, जबकि मोहनलालगंज में यह आंकड़ा 60.65 प्रतिशत का रहा। लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम और समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से पूनम सिन्हा मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, सर्वाधिक 64 प्रतिशत मतदान धौरहरा में और सबसे कम 51. 80 प्रतिशत मतदान गोंडा में हुआ। कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने और छिटपुट घटनाओं की खबरें आईं, लेकिन कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। लू ने बताया, ‘शाम छह बजे तक धौरहरा में 64. 00 प्रतिशत, सीतापुर में 62. 66 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.65 प्रतिशत, लखनऊ में 53. 94 प्रतिशत, रायबरेली में 53. 68 प्रतिशत, अमेठी में 53. 20 प्रतिशत, बांदा में 60. 00 प्रतिशत, फतेहपुर में 55. 08 प्रतिशत, कौशांबी में 53. 60 प्रतिशत, बाराबंकी में 63. 00 प्रतिशत, फैजाबाद में 60. 40 प्रतिशत, बहराइच में 56. 20 प्रतिशत, कैसरगंज में 54. 87 प्रतिशत और गोंडा में 51. 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।’
उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में मतदान शुरू होने के बाद 138 ईवीएम व 505 वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं, जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया। मॉक पोल के दौरान 160 ईवीएम और 335 वीवीपैट बदले गए। पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्रों में कुल 2,50,68,296 मतदाता मतदान के पात्र थे, जिनमें पुरुष मतदताओं की संख्या 1,34,32,569 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,16,34,426 और तीसरे लिंग (थर्ड जेंडर) के 1,301 मतदान शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 16,126 मतदान केंद्र तथा 28,100 मतदेय स्थल बनाएं गए थे। इसमें अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 3,270 थी।
गौरतलब है कि पांचवें चरण के मतदान पर सबकी निगाहें इसलिए हैं, क्योंकि इसमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति इरानी, जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और बृजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों का सियासी भविष्य तय होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाहजहांपुर के आठ और आगरा तथा हमीरपुर के एक-एक मतदान केंद्र पर सोमवार को पुनर्मतदान हुआ है। शाहजहांपुर में 45. 92 फीसदी, आगरा में 52. 30 फीसदी और हमीरपुर में 65. 76 फीसदी मतदान हुआ है। -वेब